महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की बेमिसाल भीड़, जानिए अब तक कितने ने किया स्नान?

Sat 18-Jan-2025,06:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की बेमिसाल भीड़, जानिए अब तक कितने ने किया स्नान?
  • महाकुंभ में 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान हुआ था, जो मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ, और उस दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शाम तक, 3.5 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे।

  • अस्थायी रोजगार में करीब 6 से 10 लाख लोगों को काम मिल रहा है और महाकुंभ के दौरान दो लाख करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है। इस दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और देश की जीडीपी में भी योगदान होगा। 

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

प्रयागराज/ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। प्रशासन के अनुसार, पांचवे दिन यानी शुक्रवार को शाम 6 बजे तक 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक कुल 7 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार को अकेले 10 लाख से अधिक कल्पवासी (व्रत रखने वाले श्रद्धालु) ने अमृत स्नान किया, जबकि 19 लाख 10 हजार तीर्थयात्रियों ने गंगा स्नान किया। महाकुंभ में 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान हुआ था, जो मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ, और उस दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शाम तक, 3.5 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तर की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवासों पर अलाव, शौचालय, सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए और पूरी व्यवस्था को सुनियोजित तरीके से चलाना चाहिए।

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था के साथ अर्थव्यवस्था को भी फायदा हो रहा है। अस्थायी रोजगार में करीब 6 से 10 लाख लोगों को काम मिल रहा है और महाकुंभ के दौरान दो लाख करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है। इस दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और देश की जीडीपी में भी योगदान होगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में आ सकते हैं और महाकुंभ स्नान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 18 जनवरी को कुंभ मेले में आएंगे, ताकि मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा ले सकें।