Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, 111 किसान आमरण अनशन पर बैठे

Wed 15-Jan-2025,05:57 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, 111 किसान आमरण अनशन पर बैठे
  • डल्लेवाल की बिगड़ती हालत और सरकार की ओर से मांगें न माने जाने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा के तहत 111 किसानों ने बुधवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

  • हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। किसानों ने स्पष्ट किया है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगों को लेकर ठोस समाधान नहीं निकलता।

Punjab / Sangrur :

पंजाब/ खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन ने गंभीर रूप ले लिया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। डल्लेवाल की बिगड़ती हालत और सरकार की ओर से मांगें न माने जाने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा के तहत 111 किसानों ने बुधवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

डल्लेवाल के समर्थन में बीकेयू सिद्धूपुर के प्रधान काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों का यह जत्था डल्लेवाल के साथ अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार है।

मौके पर भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। किसानों ने स्पष्ट किया है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगों को लेकर ठोस समाधान नहीं निकलता।

संयुक्त किसान मोर्चा ने यह आंदोलन किसानों के अधिकार और सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए शुरू किया है, लेकिन स्थिति और गंभीर होती जा रही है।