टाईब्रेकर का रोमांच: प्रज्ञानंदधा ने गुकेश को हराकर रचा इतिहास
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
प्रज्ञानंदधा ने टाईब्रेकर में गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2025 का खिताब जीता।
गुकेश के लिए यह लगातार दूसरा साल रहा जब वह पहले स्थान पर रहते हुए टाईब्रेकर में हार गए।
दिल्ली/ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदधा ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में डी. गुकेश को टाईब्रेकर में 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया। 13वें और अंतिम राउंड के बाद दोनों 8.5-8.5 अंकों के साथ शीर्ष पर थे, जिसके बाद टाईब्रेकर में विजेता का फैसला हुआ। टाईब्रेकर के पहले गेम में प्रज्ञानंदधा की गलती से गुकेश को जीत मिली, लेकिन दूसरे गेम में प्रज्ञानंदधा ने ट्रॉम्पोव्स्की ओपनिंग का इस्तेमाल करते हुए वापसी की और स्कोर 1-1 कर दिया।
इसके बाद मैच अचानक-मृत्यु (सडन-डेथ) में गया, जहां प्रज्ञानंदधा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए धैर्य बनाए रखा। गुकेश ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन अंतिम क्षणों में घबराहट में अपना मोहरा और घोड़ा गंवा बैठे। प्रज्ञानंदधा ने बेहतरीन तकनीक से जीत हासिल कर पहली बार मास्टर्स खिताब अपने नाम किया।
गुकेश के लिए यह लगातार दूसरा वर्ष था जब वह टाईब्रेकर में उपविजेता बने। पिछले साल भी वह फाइनल में चीनी खिलाड़ी वेई यी से हार गए थे। इस बार भी वह अंतिम क्षणों में चूक गए, जबकि प्रज्ञानंदधा ने अपने शानदार खेल से इतिहास रच दिया।