Saif Ali Khan case: संदिग्ध गिरफ्तार, शाहरुख खान के घर की भी की थी रेकी

Fri 17-Jan-2025,07:35 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Saif Ali Khan case: संदिग्ध गिरफ्तार, शाहरुख खान के घर की भी की थी रेकी
  • सैफ पर हमला करने वाले आरोपियों ने शाहरुख खान के घर "मन्नत" की भी रेकी की थी। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख का घर भी हमलावरों के निशाने पर हो सकता था। हालांकि, "मन्नत" की सुरक्षा काफी सख्त है। 

  • पुलिस के अनुसार, आरोपी का चेहरा और कद-काठी सीसीटीवी में कैद हमलावर से मेल खाती है, लेकिन जांच जारी है।

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai/ बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। आरोपी को बांद्रा थाने ले जाया गया है, जहां उससे चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है। संदिग्ध वही शख्स हो सकता है, जिसे गुरुवार देर रात सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट से नीचे उतरते हुए देखा गया था।

पुलिस ने संदिग्ध के पास से वैसा ही बैग बरामद किया है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यही शख्स सैफ पर हमला करने का जिम्मेदार है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का चेहरा और कद-काठी सीसीटीवी में कैद हमलावर से मेल खाती है, लेकिन जांच जारी है।

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपियों ने शाहरुख खान के घर "मन्नत" की भी रेकी की थी। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख का घर भी हमलावरों के निशाने पर हो सकता था। हालांकि, "मन्नत" की सुरक्षा काफी सख्त है। वहां मल्टी-लेयर सिक्योरिटी, पर्सनल गार्ड्स और हर कोने में लगे सीसीटीवी कैमरे किसी भी घुसपैठ को रोकने में सक्षम हैं।

33 घंटे बाद की इस बड़ी कार्रवाई से सैफ अली खान के केस में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, लेकिन मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।