45th Shatranj Olympiad : स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम की प्रशंसा की- PM Modi

Mon 23-Sep-2024,10:16 PM IST +05:30
45th Shatranj Olympiad : स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम की प्रशंसा की- PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय टीमों को बधाई दी।
  • 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत की ऐतिहासिक विजय

  • 45वें शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्ग में भारतीय टीम ने जीत हासिल की।

Delhi / New Delhi :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए आज भारतीय दल की प्रशंसा की है। उन्होंने पुरुष और महिला शतरंज की टीमों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने संदेश में लिखा है: "45वें #FIDE शतरंज ओलंपियाड में भारत की ऐतिहासिक विजय, हमारी शतरंज टीम ने उत्कृष्ट जीत हासिल की! भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है! हमारी शानदार पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने भारत की खेल यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। मैं कामना करता हूं कि यह सफलता शतरंज प्रेमियों की कई पीढ़ियों को इस खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।"