Delhi Politics Update: AAP के पार्षदों ने थामा BJP का दामन, मेयर चुनाव में नया मोड़?

Sat 15-Feb-2025,08:22 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Delhi Politics Update: AAP के पार्षदों ने थामा BJP का दामन, मेयर चुनाव में नया मोड़? Delhi Politics Update
  • इस साल अप्रैल में दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना है, जहां बीजेपी की नज़रें जीत पर टिकी हैं। 

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी आम आदमी पार्टी के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

Delhi / New Delhi :

Delhi/दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब नगर निगम (एमसीडी) पर भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और वार्ड 152 से पार्षद निखिल को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस साल अप्रैल में दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना है, जहां बीजेपी की नज़रें जीत पर टिकी हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा। एमसीडी चुनाव में भी बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले नवंबर 2024 में हुए मेयर चुनाव में आप के महेश खिंची ने बीजेपी के किशन लाल को मात्र तीन वोटों से हराया था। उस चुनाव में कुल 263 वोट डाले गए थे, जिनमें महेश खिंची को 133 और किशन लाल को 130 वोट मिले थे, जबकि दो वोट अवैध करार दिए गए थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी आम आदमी पार्टी के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इन विधायकों ने पहले आप से इस्तीफा दिया और अगले ही दिन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में इन विधायकों का पार्टी में स्वागत किया गया। अब दिल्ली में ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार की रणनीति के तहत बीजेपी विधानसभा, एमसीडी और केंद्र सरकार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है।