नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला

Mon 17-Feb-2025,06:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला
  • दिल्ली पुलिस की ट्रांसपोर्ट रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली है। 

  • रविवार को रेलवे ने महाकुंभ के यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली से प्रयागराज के लिए चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इनमें से तीन ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से और एक ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। 

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अगले एक सप्ताह तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें, स्टेशन परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा, मेट्रो पुलिस की एक कंपनी, तीन इंस्पेक्टर और एक एसीपी की भी तैनाती की गई है। रेलवे पुलिस और जीआरपी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हुए हैं।

मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया गया है। दिल्ली पुलिस की ट्रांसपोर्ट रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली है। वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने भी रेलवे स्टेशन का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

वहीँ, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए उत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को रेलवे ने महाकुंभ के यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली से प्रयागराज के लिए चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इनमें से तीन ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से और एक ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। शनिवार रात हुई इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। हादसा अचानक उमड़ी भारी भीड़ और रेलवे के प्रबंधन की विफलता के कारण हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, ताकि महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इनमें से तीन ट्रेनें लखनऊ होकर जाएंगी, जबकि एक ट्रेन कानपुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी।

दिल्ली से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की सूची:

ट्रेन संख्या 04420 – नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन (गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ) रात 19:00 बजे.

ट्रेन संख्या 04422 – नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन (गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ) रात 21:00 बजे.

ट्रेन संख्या 04424 – आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन (गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ) रात 20:00 बजे.

ट्रेन संख्या 04418 – नई दिल्ली से दरभंगा (गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ-फाफामऊ-वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र जं.) दोपहर 15:00 बजे.

भगदड़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट में क्या सामने आया, आइये जानते है ?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। रेलवे की शुरुआती जांच रिपोर्ट में माना गया है कि भगदड़ प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के कारण हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म 14 पर पहले से मौजूद थे, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस आने वाली थी। ट्रेन के देरी से आने के कारण यात्री वहीं इंतजार कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफॉर्म 12 पर एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई, जिससे यात्री बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म 12 की ओर जाने लगे। इसी अफरातफरी में सीढ़ियों पर यात्री फिसलने लगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे से विशेष प्रबंध किए जाएंगे, जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।