महाकुंभ पर गरमाई राजनीति: ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा का पलटवार

Thu 20-Feb-2025,11:19 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

महाकुंभ पर गरमाई राजनीति: ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा का पलटवार
Uttar Pradesh / Lucknow :

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर सियासत चरम पर है। समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल लगातार महाकुंभ पर सवाल उठा रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' करार देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहना टीएमसी के अंत का संकेत है। उन्होंने कहा कि यह बयान करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान है और भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने वालों के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। अब तक 55.56 करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, और 18 फरवरी की सुबह तक 30.94 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। ऐसे में ममता बनर्जी का बयान भाजपा नेताओं को रास नहीं आया।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने ममता बनर्जी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की भव्यता विपक्ष को हजम नहीं हो रही है, इसलिए वे दुष्प्रचार कर रहे हैं।

भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे आस्था का अपमान कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी के बयान के बाद देशभर में इस पर चर्चा तेज हो गई है।