Mahakumbh में आस्था का सैलाब: 49 करोड़ स्नानार्थी, Traffic जाम से रहत

Fri 14-Feb-2025,02:41 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Mahakumbh में आस्था का सैलाब: 49 करोड़ स्नानार्थी, Traffic जाम से रहत Mahakumbh traffic Update
  • स्नान का सिलसिला अब भी जारी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ेगी।

  • महाकुंभ के दौरान शहरवासियों को बृहस्पतिवार को भीषण जाम से राहत मिली। 

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

Prayagraj/माघी पूर्णिमा के बाद भी महाकुंभ में आस्था की लहरें उमड़ रही हैं। बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा और करीब 85.46 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया। इसके साथ ही महाकुंभ में अब तक कुल स्नानार्थियों की संख्या 49 करोड़ पार कर गई है।

बुधवार को माघी पूर्णिमा के साथ कल्पवास पूरा होने के बाद कल्पवासियों की विदाई शुरू हो गई, लेकिन इसके बावजूद करीब पांच लाख से अधिक कल्पवासियों ने बृहस्पतिवार को भी स्नान किया। स्नान के लिए संगम क्षेत्र के काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों पर भारी भीड़ देखने को मिली।

संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना भोर से ही शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। स्नान के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह इतना अधिक था कि बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक 85.46 लाख लोग डुबकी लगा चुके थे। मेला प्रशासन के अनुसार, बुधवार तक कुल 48.29 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, और बृहस्पतिवार को यह संख्या 49.14 करोड़ से अधिक हो गई।

स्नान का सिलसिला अब भी जारी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ेगी। महाकुंभ की भव्यता और श्रद्धालुओं की अटूट आस्था इसे और विशेष बना रही है।

महाकुंभ के दौरान शहरवासियों को बृहस्पतिवार को भीषण जाम से राहत मिली। 32 दिनों बाद पहली बार यातायात सुचारू रहा, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को आसानी हुई। माघी पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवासियों की वापसी शुरू होने से सड़कों पर भीड़ कम हो गई। पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया।

शहर के मेडिकल चौराहा, बालसन, सिविल लाइंस, सोहबतिया बाग, फाफामऊ, जानसेनगंज, सीएमपी, अलोपी बाग समेत अन्य क्षेत्रों में यातायात सामान्य रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी और निजी वाहनों के कम उपयोग से जाम की स्थिति नहीं बनी। हालांकि, महाकुंभ में अब भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बृहस्पतिवार तक स्नानार्थियों की संख्या 49.14 करोड़ पार कर गई।

यदि शुक्रवार को भीड़ का यही सिलसिला जारी रहा और 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, तो कुल स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ पार कर जाएगी। वहीं, 15 से 24 फरवरी के बीच तृतीय काशी तमिल संगमम का आयोजन होगा। दक्षिण भारतीय विशेष दल संगम स्नान के साथ मेले और अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।