सूरत में खुले गटर में गिरा मासूम, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Fri 07-Feb-2025,11:54 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

सूरत में खुले गटर में गिरा मासूम, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी सूरत में खुले गटर में गिरा मासूम
  • लगभग 60-70 कर्मचारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। 

  • 18 घंटे बीत जाने के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका है।

Gujarat / Surat :

गुजरात के सूरत में बुधवार (5 फरवरी) को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दो साल का मासूम बच्चा खुले गटर में गिर गया। घटना के बाद से ही बच्चे को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन 18 घंटे बीत जाने के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका है।  मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी मां के साथ सब्जी खरीदने बाजार गया था। बाजार में उसने आइसक्रीम खाने की जिद की और इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे में पैर पड़ने से वह खुले गटर में गिर गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया। सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने बताया कि बच्चे की खोजबीन के लिए 100-150 मीटर के इलाके की जांच की गई है। लगभग 60-70 कर्मचारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। 

बच्चे को ढूंढने के लिए पूरे इलाके में खोजबीन जारी है। जिस मैनहोल से बच्चा गिरा था, वहां से निकलने वाली दो ड्रेनेज लाइनों की जांच की जा रही है—एक बारिश के पानी की निकासी के लिए और दूसरी सीवेज लाइन के रूप में। प्रशासन ने 700 मीटर की दूरी तक सभी मैनहोल खोलकर तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर दमकल विभाग, नगर निगम और अन्य राहत दल लगातार काम कर रहे हैं। रेस्क्यू टीमों की तैनाती के साथ ही आधुनिक उपकरणों की मदद से बच्चे की तलाश जारी है। प्रशासन और स्थानीय लोग बच्चे के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस.डी. धोबी ने बताया कि बुधवार शाम को इस हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जांच में पता चला है कि किसी भारी वाहन के दबाव के कारण गटर का ढक्कन खुल गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई।