Mahakumbh Trafic Update: संगम जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें, श्रद्धालु परेशान!

Sat 15-Feb-2025,08:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Mahakumbh Trafic Update: संगम जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें, श्रद्धालु परेशान! Mahakum Traffic Update
  • फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर 17 फरवरी को त्रिजटा स्नान होगा, जिसमें साधु-संतों के साथ गृहस्थ भी संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगाएंगे। 

  • मेला प्रशासन द्वारा पहले शनिवार को 15,000 सफाई कर्मियों की मदद से सफाई अभियान चलाने और रविवार को 10,000 श्रद्धालुओं के हैंड प्रिंट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना थी। 

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

Prayagraj/महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। सप्ताहांत के कारण संगम तट पर शनिवार को भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अरेल जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन कैमरों द्वारा ली गई तस्वीरों में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 14 फरवरी तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया है।

मेला प्रशासन द्वारा पहले शनिवार को 15,000 सफाई कर्मियों की मदद से सफाई अभियान चलाने और रविवार को 10,000 श्रद्धालुओं के हैंड प्रिंट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना थी। लेकिन स्नानार्थियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसी तरह, 1,000 ई-रिक्शा संचालन का रिकॉर्ड बनाने की योजना भी स्थगित कर दी गई थी। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के अनुसार, इन कार्यक्रमों की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर 17 फरवरी को त्रिजटा स्नान होगा, जिसमें साधु-संतों के साथ गृहस्थ भी संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगाएंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन स्नान करने से पूरे महीने के कल्पवास और ध्यान का पुण्य फल प्राप्त होता है। कल्पवासियों के लौटने के कारण मेला क्षेत्र में अब खालीपन दिखने लगा है, लेकिन त्रिजटा स्नान के बाद अधिकांश साधु-संतों की भी विदाई हो जाएगी।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संगम स्टेशन महाकुंभ नगर के काफी निकट स्थित है, जिससे यहां भीड़ न उमड़े, इस कारण श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।