85 करोड़ का फ्रॉड: E D ने बैंक लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sun 12-Jan-2025,05:30 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

85 करोड़ का फ्रॉड: E D ने बैंक लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • प्रवर्तन निदेशालय (E D) पटना ने VSV कोऑपरेटिव बैंक में हुए 85 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

  • आरोपियों में विपिन तिवारी, रामबाबू शांडिल्य, नितिन मेहरा और संदीप सिंह शामिल हैं। जांच में पता चला कि कोऑपरेटिव बैंक में फर्जी लोन खातों के माध्यम से जनता के पैसे का गबन किया गया।

  • E D ने बिहार में RJD नेता और पूर्व मंत्री के आवास सहित 18 स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत हाथ लगे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस फ्रॉड में कई प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका हो सकती है।

Bihar / Patna :

Patna/ बिहार में क्राइम का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (E D) पटना ने VSV कोऑपरेटिव बैंक में हुए 85 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में विपिन तिवारी, रामबाबू शांडिल्य, नितिन मेहरा और संदीप सिंह शामिल हैं। जांच में पता चला कि कोऑपरेटिव बैंक में फर्जी लोन खातों के माध्यम से जनता के पैसे का गबन किया गया। बैंक के तत्कालीन CEO विपिन तिवारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उन्होंने जाली दस्तावेजों के सहारे फर्जी लोन हासिल कर पैसों को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया। इस घोटाले में उनके ससुर रामबाबू शांडिल्य ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए मदद की।

सूत्रों के अनुसार, E D ने बिहार में RJD नेता और पूर्व मंत्री के आवास सहित 18 स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत हाथ लगे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस फ्रॉड में कई प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका हो सकती है। रामबाबू शांडिल्य पहले से ही यूपी के पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक में 30 करोड़ रुपये के घोटाले में नामजद आरोपी हैं। E D ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों की जांच तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी आरोपी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। E D इस बड़े घोटाले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।