HMPV वायरस पर बोले झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, किया अलर्ट

Wed 08-Jan-2025,11:41 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

HMPV वायरस पर बोले झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, किया अलर्ट
  • अंसारी ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के कई हिस्सों से एचएमपीवी संक्रमण की खबरें आई हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है.

  • यह वायरस श्वसन संबंधी मामलूी परेशानी से लेकर गंभीर जटिलता से जुड़ी बीमारियों तक का कारण माना जाता है, विशेष रूप से शिशुओं, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में.

Jharkhand / Ranchi :

झारखंड/ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार (7 जनवरी) को कहा कि राज्य ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण से अप्रभावित बना हुआ है और देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मामले सामने आने पर घबराने की जरूरत नहीं है. अंसारी ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के कई हिस्सों से एचएमपीवी संक्रमण की खबरें आई हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है. मैं स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हूं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में अब तक एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.’’

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस उन वायरस में से एक है, जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण पैदा कर सकता है, खासकर सर्दियों में और वसंत के मौसम के शुरूआती दिनों के दौरान. वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का होता है और अधिकांश मामले में मरीज अपने आप ठीक हो जाते हैं. एचएमपीवी क्या है? बता दें, एचएमपीवी एक वायरल रोगाणु है जो सभी उम्र के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. इसका पता पहली बार 2001 में चला. यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है और ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस’ (आरएसवी) से निकटता से संबंधित है. एचएमपीवी खांसने या छींकने से निकलने वाली सांस की बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है. यह वायरस श्वसन संबंधी मामलूी परेशानी से लेकर गंभीर जटिलता से जुड़ी बीमारियों तक का कारण माना जाता है, विशेष रूप से शिशुओं, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में.