Mungeli Kusum Plant accident: कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 25 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे, 9 की मौत की

Thu 09-Jan-2025,05:52 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Mungeli Kusum Plant accident: कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 25 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे, 9 की मौत की Mungeli Kusum Plant accident
  • इस हादसे में 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है।

  • प्लांट में लोहे की पाइपें बनाई जा रही थीं, तभी अचानक यह हादसा हुआ। चिमनी गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। 

Chhattisgarh / Mungeli :

मुंगेली/ छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। सरगांव थाना इलाके के रामबोड क्षेत्र में प्लांट की चिमनी गिरने से 25 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए हैं। इस हादसे में 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों से आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया है।

हादसे के पीछे कारण

बताया जा रहा है कि प्लांट में लोहे की पाइपें बनाई जा रही थीं, तभी अचानक यह हादसा हुआ। चिमनी गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। मलबे को हटाने का काम तेज गति से जारी है। प्रशासन ने जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।

स्थानीय प्रशासन का प्रयास

घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन का अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।