महाकुंभ 2025: साइबर ठगी से सावधान, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
प्रयागराज/ महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है, और लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे। सरकार ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। लेकिन साइबर अपराधियों ने भी ठगी की नई साजिशें रचनी शुरू कर दी हैं।
वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालु केवल kumbh.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करें। फर्जी लिंक और वेबसाइट से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिकृत होटलों और गेस्ट हाउस की सूची जारी की है, जिसे देखकर सुरक्षित बुकिंग की जा सकती है।