गौरीघाट में नर्मदा आरती के बाद श्रीराम महायंत्र का हुआ पूजन व दर्शन

Wed 13-Nov-2024,11:33 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गौरीघाट में नर्मदा आरती के बाद श्रीराम महायंत्र का हुआ पूजन व दर्शन श्रीराम महायंत्र रथ का पिसनहारी मढिया के पास हुआ भव्य स्वागत
  • विशाल रथयात्रा तिरुपति से प्रस्थान कर सिवनी, जबलपुर और देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए अयोध्या पहुंचेगी.

  • कांची में निर्मित 180 किलो गोल्ड प्लेट से बने श्रीराम महायंत्र की भक्तिभाव अगवानी.

Madhya Pradesh / Jabalpur :

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री, राकेश सिंह ने आज बुधवार को पिसनहारी की मढ़िया के समीप आयोजित सभा में कांची में निर्मित 180 किलो गोल्ड प्लेट से बने श्रीराम महायंत्र की भक्तिभाव अगवानी की। श्री राम महायंत्र रथ के आगमन साथ ही सभी लोग रामभक्ति में झूम उठे और संपूर्ण सभा स्थल दिव्य चेतना की अनुभूति से सराबोर हो गया। इस दौरान सभा स्थल पर उपस्थित रामभक्तों ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर रथ का स्वागत किया, जय श्रीराम के उद्घोष लगाए और रंगारंग आतिशबाजी भी की। 

सभा में विधायक नीरज सिंह, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, प्रदेश के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, लेखराज सिंह, शरद अग्रवाल, राममूर्ति मिश्रा, रत्नेश सोनकर, सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे। कलेक्ट्र श्री दीपक सक्सेतना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्या य सहित अन्य  अधिकारी उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने अयोध्या में स्थापित होने वाले 180 किलो गोल्ड प्लेट से निर्मित श्रीराम महायंत्र का स्वागत करने के प्राप्त हुए इस अवसर पर सभी संस्कारधानी वासियों को सौभाग्यशाली बताया। 

उन्होंने कहा कि यह विशाल रथयात्रा तिरुपति से प्रस्थान कर सिवनी, जबलपुर और देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए अयोध्या पहुंचेगी। जहां श्रीराम महायंत्र का वैदिक विधि विधान से चालीस दिनों के यज्ञ और अनुष्ठान के बाद इसे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा। पिसनहारी मढिया के पास भव्य स्वागत होने के बाद श्रीराम महायंत्र रथ सूपाताल, छोटीलाइन, बंदरिया तिराहा होते हुए गौरीघाट पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह रामभक्तों द्वारा पुष्प गुच्छ अर्चन कर रथ का स्वागत किया गया।  श्रीराम महायंत्र रथ के गौरीघाट पहुंचने के बाद सभी रामभक्तों द्वारा मां नर्मदा की वैदिक रीति रिवाजों से आरती की गई। इस दौरान की गई आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही। मॉं नर्मदा की आरती के बाद पूज्य  संतजनों व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा श्रीराम महायंत्र का पूजन किया।
तिरूपति से रथ के साथ आये स्वामी रामचंद्रदास महाराज ने कहा कि श्रीराम महायंत्र में श्रीराम बीजाक्षर मंत्र को अभिमंत्रित कर अंकित है। उन्हों ने इस अवसर पर श्रीराम बीजाक्षर मंत्र के महत्वा की जानकारी भी दी। लोक निर्माण मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से गौरीघाट के पवित्र नर्मदा तट पर उपस्थित पूज्यनीय संतों को नमन किया और संस्कारधानी में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा और साधु संतों के बलिदान के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। जिसके बाद भारत में सभी पवित्र कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा अयोध्या नगरी सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सबसे बड़े आध्यांत्मिक केंद्र के रूप में स्थापित होगी। लोक निर्माण मंत्री ने भगवान श्री राम से सभी भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी की।