Ratan Tata Hospitalised: रतन टाटा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
टाटा ग्रुप के दिग्गज रतन टाटा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है जिसके कारण उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रही है।
परंतु जैसे ही यह खबर रतन टाटा तक पहुंची तब उन्होंने इस खबर के दावों का खुद ही खंडन किया। उन्होंने अपने आईसीयू में होने की अफवाह का खंडन करते हुए कहा कि,"मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाहों के बारे में जानता हूं और सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि यह सभी अफवाहें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं फिलहाल अभी अपनी उम्र के हिसाब से अपना जरूरी रुटीन चेकअप करवा रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है मैं बिल्कुल ठीक हूं और स्वस्थ हूं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया इसके बारे में गलत जानकारी ना फैलाएं"