गुजरात ATS और NCB की बड़ी कार्यवाही, पोरबंदर के समुद्र से 500 किलो ड्रग्स बरामद

Fri 15-Nov-2024,06:11 PM IST +05:30
गुजरात ATS और NCB की बड़ी कार्यवाही, पोरबंदर के समुद्र से 500 किलो ड्रग्स बरामद NCB ने गुजरात के तट पर 3300 किलो ड्रग्स से भरी नाव को पकड़ा
  • नौसेना ने बताया है कि इस ऑपरेशन में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फीन ज़ब्त की गयी है।

  • इस ऑपरेशन के तहत समुद्री सीमा से मादक पदार्थों की अब तक की यह सबसे बड़ी जब्ती है।

Gujarat / Valsad :

गुजरात/ गुजरात में ATS और NCB ने पोरबंदर में 500 किलोग्राम ड्रग्स जप्त किया है। गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ ATS, NCB और नौसेना तीनों ने मिलकर बहुत बड़ा ऑपरेशन किया। इन एजेंसीयों ने मिलकर शुक्रवार को गुजरात के तट से कुछ दूर भारतीय जल क्षेत्र से लगभग 500 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया। देर रात तक चले इस ऑपरेशन में ईरानी जहाज से बरामद ड्रग्स के साथ ही आठ ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए ड्रग्स में हेरोइन और दूसरी नशीली दवाई शामिल है, जिसकी वैल्यू सैकड़ो करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। हालांकि गुजरात में ड्रग्स की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अरब सागर के जरिए गुजरात और मुंबई जैसे राज्यों में कई बार ड्रग्स की तस्करी की जा चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात की वलसाड जिले में मैफेड्रोन बनाने वाली एक फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया गया था जिसमें तीन लोग गिरफ्तार हुए थे। कारखाने से इस ड्रग्स की कीमत उस समय 25 करोड रुपए थी।

बता दें कि अरब सागर में चलाया गया यह ऑपरेशन कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद सक्सेसफुल हुआ है। दरअसल भारती एजेंसियों को सूचना मिली थी कि एक ईरानी नाव ड्रग्स लेकर भारत आ रही है। इसके बाद IMBL रडार ने इस नाव को भारतीय समुद्री सीमा में घुसते हुए देख लिया था और चुपके से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसियों ने इसके लिए काफी पहले से तैयारी कर रखी थी। NCB ने इस साल की शुरुआत में ऑपरेशन सागर मंथन शुरू किया था जिसका उद्देश्य इस तरह के मादक पदार्थ की समुद्री तस्करी को रोकना और राष्ट्रीय सुरक्षा को इससे होने वाले खतरे से बचाना था।