क्या Allia Bhatt की होगी वापसी ? Film Jigra के लिए करना होगा 11 October का इंतजार
आर्थिक दृष्टिकोण से सिनेमा के संदर्भ में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगा। फिल्म जिगरा का ट्रेलर काफी लोकप्रिय हो रहा है। बाकी सभी आशंकाओं का जवाब देगा बॉक्स ऑफिस 11 अक्टूबर को।
जबलपुर/ फिल्म जिगरा के बनने से एक बात तो साफ हो गई है कि अब बॉलीवुड भी हॉलीवुड की तर्ज पर महिला प्रधान फिल्में बनाने लगा है। और सिर्फ बना ही नहीं रहा है बल्कि जिगरा बनाकर बहुत बड़ा जिगरा दिखाया है अब देखना होगा कि दर्शक अपना जिगरा बड़ा करते हैं कि नहीं। जिगरा के टेलर के हिसाब से कहानी को समझना है तो फिल्म भाई बहन के रिश्ते को दर्शाती है. फिल्म के निर्देशक वसन बाला ने भाई बहन आलिया भट्ट और देवांग रैना के रिश्ते को जिस तरह से मजबूती से पेश किया है उसे दर्शक काफी प्रभावित होंगे।
लेकिन निर्देशक वसन बाला ने जिस तरह से इस फिल्म को बनाने का जिगरा दिखाया है उस पर संदेह होता है. एक बड़े बजट की फिल्म वह भी महिला प्रधान, महिला सशक्तिकरण को तो दिखती है लेकिन आर्थिक दृष्टिकोण से सिनेमा के संदर्भ में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगा। फिल्म जिगरा का ट्रेलर काफी लोकप्रिय हो रहा है। बाकी सभी आशंकाओं का जवाब देगा बॉक्स ऑफिस 11 अक्टूबर को।