रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक (ICG) अलंकरण समारोह को संबोधित किया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और ICG महानिदेशक परमेश शिवमणि भी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल की बहादुरी और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, "चाहे सुनामी और कोविड-19 जैसी प्राकृतिक आपदाएँ हों या नशीले पदार्थों की जब्ती, भारतीय तटरक्षक सराहनीय कार्य कर रहा है।"
नई दिल्ली/ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) ने सोमवार को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित भारतीय तटरक्षक (ICG) अलंकरण समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तटरक्षक बल के जवानों को वीरता, विशिष्ट सेवा और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए। समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और ICG महानिदेशक परमेश शिवमणि भी मौजूद रहे।
सम्मानित किए गए वीर जवान
इस अवसर पर कुल 32 पदक वितरित किए गए, जिनमें शामिल हैं:
* 6 राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा के लिए)
* 11 तटरक्षक पदक (वीरता के लिए)
* 15 तटरक्षक पदक (उत्कृष्ट सेवा के लिए)
भारतीय तटरक्षक बल की सराहना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल की बहादुरी और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, "चाहे सुनामी और कोविड-19 जैसी प्राकृतिक आपदाएँ हों या नशीले पदार्थों की जब्ती, भारतीय तटरक्षक सराहनीय कार्य कर रहा है।" उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है और देश को उन पर गर्व है।
समारोह में शामिल गणमान्य व्यक्तियों और जवानों ने भारतीय तटरक्षक की उपलब्धियों और समर्पण को सराहा।