हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का कहर, सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टी

Fri 28-Feb-2025,05:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का कहर, सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टी
  • कुल्लू में लगातार बारिश से भूतनाथ नाला उफान पर आ गया, जिससे कई गाड़ियां बह गईं। गांधी नगर में भूस्खलन से गाड़ियां मलबे में दब गईं। 

  • मनाली के कोठी में 5 फीट बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि रोहतांग में 4 फीट ताजा बर्फ गिरी है। 

  • भारी बारिश को देखते हुए चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

  • शिमला स्थित मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 

Himachal Pradesh / Kulu :

कुल्लू/ हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन ठप हो गया है। कुल्लू और मंडी जिलों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। नदियां-नाले उफान पर हैं, जिससे गाड़ियां बहने और मलबे में दबने की घटनाएं सामने आई हैं। मंडी जिले के ओट में लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कुल्लू और मंडी में तबाही

कुल्लू में लगातार बारिश से भूतनाथ नाला उफान पर आ गया, जिससे कई गाड़ियां बह गईं। गांधी नगर में भूस्खलन से गाड़ियां मलबे में दब गईं। मंडी में भी लैंडस्लाइड के कारण एक बस हादसे का शिकार हुई। गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बच गए।

ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी, संपर्क कटे

लाहौल-स्पीति, चंबा-पांगी और किन्नौर जिलों में भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे ये इलाके शेष दुनिया से कट गए हैं। मनाली के कोठी में 5 फीट बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि रोहतांग में 4 फीट ताजा बर्फ गिरी है। प्रदेश में 250 से अधिक सड़कें और 350 से ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप हो चुके हैं।

स्कूलों में छुट्टी, डैम से पानी छोड़ा गया

भारी बारिश को देखते हुए चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। उधर, किन्नौर और कुल्लू में बादल फटने जैसे हालात बने हैं। लारजी और बरोट डैम से पानी छोड़ा गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग का अलर्ट

शिमला स्थित मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी का अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। 3 मार्च से फिर से भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।