आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, मुठभेड़ में दो अपराधी गिरफ्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

पुलिस ने शुरुआत में लूट की रकम 2-3 करोड़ रुपये बताई, लेकिन शोरूम प्रबंधन के अनुसार, करीब 20 करोड़ के जेवरात लूटे गए हैं।
फरार होते वक्त गिरी पिस्तौल, एक अपराधी बाइक से गिरा
अपराधियों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
Arrah/ बिहार के भोजपुर जिले के आरा में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक बड़ा लूटकांड हुआ। शहर के प्रमुख तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हथियारों से लैस चार से छह अपराधियों ने घुसकर करीब 20 करोड़ रुपये के गहनों की लूट को अंजाम दिया। लूट की यह घटना दोपहर 12 बजे के आसपास हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कैसे हुई लूट की वारदात?
चश्मदीदों के अनुसार, अपराधियों ने शोरूम में घुसते ही वहां मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। फिर पूरी योजना के तहत कीमती गहनों को बैग में भरा और फरार हो गए। पुलिस ने शुरुआत में लूट की रकम 2-3 करोड़ रुपये बताई, लेकिन शोरूम प्रबंधन के अनुसार, करीब 20 करोड़ के जेवरात लूटे गए हैं।
फरार होते वक्त गिरी पिस्तौल, एक अपराधी बाइक से गिरा
लूट के बाद भागते समय एक अपराधी की बाइक फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया, लेकिन तुरंत उठकर भाग निकला। इस दौरान उसकी पिस्तौल सड़क पर गिर गई, जिसे एक ई-रिक्शा चालक उठा ले गया। इससे मामले में नया मोड़ आ गया है और पुलिस इस संदर्भ में भी जांच कर रही है।
भोजपुर में पुलिस से मुठभेड़, दो गिरफ्तार
लूट की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस हरकत में आई। अपराधी जब डोरीगंज के रास्ते से छपरा की ओर भाग रहे थे, तब बड़हरा थाना पुलिस ने उन्हें बबुरा छोटी पुल के पास रोकने की कोशिश की।
- अपराधियों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
- जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दो अपराधी घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
- गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता (पिता भुनेश्वर प्रसाद) और सेमरा गांव निवासी प्रदीप कुमार (पुत्र कुणाल कुमार) के रूप में हुई है।
- पुलिस ने मौके से हथियार और तीन झोलों में लूटी गई ज्वेलरी बरामद की है।
SIT गठित, बाकी अपराधियों की तलाश जारी
बिहार पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड की गंभीरता को देखते हुए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है। अन्य फरार अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने की बात कही जा रही है।
तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई इस सनसनीखेज लूट ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और जांच जारी है। आने वाले दिनों में पुलिस और अपराधियों के बीच अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।