Instagram का नया फीचर 'Blend' जल्द होगा लॉन्च, जानिए कैसे करेगा काम

Wed 19-Mar-2025,02:09 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Instagram का नया फीचर 'Blend' जल्द होगा लॉन्च, जानिए कैसे करेगा काम Instagram New Future 'Blend'
  • इस फीचर की मदद से आप और आपका कोई दोस्त एक साथ AI द्वारा सुझाए गए रील्स देख सकते हैं।

  • यह फीचर 2025 में मैसेजिंग एंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम की रणनीति का हिस्सा है।

Madhya Pradesh / Jabalpur :

Jabalpur/इंस्टाग्राम 'Blend' नामक एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो मैसेजिंग में एक को-ऑपरेटिव फीड जोड़ता है। इस फीचर की मदद से आप और आपका कोई दोस्त एक साथ AI द्वारा सुझाए गए रील्स देख सकते हैं। इंस्टाग्राम इस फीचर पर पिछले एक साल से काम कर रहा है, और अब इसका लेटेस्ट वर्जन लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है।

कुछ उपयोगकर्ताओं को अब DM फीड में 'Blend' फीचर एक्सेस करने का विकल्प मिल रहा है। इसे एक्टिवेट करने के बाद, आप मैसेज के जरिए अपने किसी दोस्त को इस Blend फीड से जोड़ सकते हैं।

कैसे करेगा काम?

  • Blend फीड में आपको और आपके दोस्त को सुझाए गए रील्स एक ही फीड में दिखेंगे।
  • यह रील्स आपकी इंस्टाग्राम एक्टिविटी (जैसे कौन-सी रील्स आप देखते हैं और किनसे इंटरैक्ट करते हैं) के आधार पर चुनी जाएंगी।
  • भविष्य में आप जिस तरह की रील्स अपने दोस्त के साथ शेयर करेंगे, यह फीचर उसी के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेगा।

शेयरिंग का नया तरीका
अब तक, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इंटरैक्शन डीएम में रील्स शेयर करने के जरिए होता है। लेकिन Blend के आने से यह प्रक्रिया और आसान हो जाएगी, क्योंकि आपको अलग-अलग रील्स भेजने की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाय, आप और आपके दोस्त को एक ही फीड में आपकी पसंद की सभी रील्स मिल जाएंगी।

Blend कितना उपयोगी होगा?
हालांकि, यह फीचर उन्हीं के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जिनके इंटरेस्ट बिल्कुल एक जैसे हैं। यदि आपका दोस्त फिटनेस टिप्स पसंद करता है और आप डॉग्स की मजेदार वीडियो देखते हैं, तो यह फीड कितनी उपयोगी होगी, यह कहना मुश्किल है।

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने हाल ही में इस फीचर को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। यह फीचर 2025 में मैसेजिंग एंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम की रणनीति का हिस्सा है।

अब देखना होगा कि यह फीचर लोगों को कितना पसंद आता है। लेकिन इतना तय है कि जल्द ही यह आपके DM में Blend फीड के रूप में दिख सकता है!