कठुआ में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ जारी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं और उज्ज दरिया के रास्ते सुफैन से होकर इलाके में पहुंचे थे
दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है और सेना आतंकियों को मार गिराने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई कर रही है।
17 मार्च को कुपवाड़ा जिले के एलओसी से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था, लेकिन कुछ आतंकी भागने में सफल रहे थे। इस ऑपरेशन में एक सैनिक घायल हुआ था।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन लगातार जारी है। राजबाग थाना क्षेत्र के जुथाना इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरने की कोशिश की, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं और उज्ज दरिया के रास्ते सुफैन से होकर इलाके में पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है ताकि वे भाग न सकें। दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है और सेना आतंकियों को मार गिराने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई कर रही है।
पहले भी हो चुकी हैं आतंकी मुठभेड़
इससे पहले, 24 मार्च को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को बंधक बना लिया था, लेकिन वे किसी तरह उनके चंगुल से बच निकले। हालांकि, इस मुठभेड़ में आतंकी भागने में कामयाब रहे थे।
17 मार्च को कुपवाड़ा जिले के एलओसी से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था, लेकिन कुछ आतंकी भागने में सफल रहे थे। इस ऑपरेशन में एक सैनिक घायल हुआ था।
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज
लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के कारण जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है। कठुआ के इस ऑपरेशन को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह इलाका सीमावर्ती है और आतंकी घुसपैठ की आशंका हमेशा बनी रहती है। फिलहाल, सुरक्षाबल इलाके की सघन तलाशी ले रहे हैं और आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन जारी है।