राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंगदाता पूरनलाल का अंतिम संस्कार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

अंगदान से मिला नया जीवन: शिल्पी नगर भेड़ाघाट निवासी पूरनलाल चौधरी ने मृत्यु के बाद अपनी दोनों किडनी दान कर दो लोगों को नया जीवन दिया।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई: मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, स्व. पूरनलाल चौधरी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सरस्वतीघाट भेड़ाघाट में किया गया।
Jabalpur/मृत्यु के बाद अंगदान से दो लोगों को जीवन दे गये शिल्पी नगर भेडाघाट निवासी पूरनलाल चौधरी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सरस्वतीघाट भेडाघाट में किया गया। इसके पहले स्व. पूरनलाल की पार्थिव देह को पूरे सम्मान के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से निवास स्थान के लिये विदा किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अंगदान को प्रोत्साहित करने तथा अंगदान करने वालों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की थी। कार्यस्थल पर दुर्घटना की वजह से मस्तिष्क में गहरी चोट पहुँचने के कारण 54 वर्षीय श्री पूरनलाल चौधरी को उपचार के लिये 5 मार्च को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ चिकित्सकों द्वारा जांच और परीक्षण के बाद उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।
चिकित्सकों की सलाह पर स्व. पूरनलाल के परिजनों ने उनकी दोनों किडनी दान करने का निर्णय लिया। इसके बाद स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन को सूचित किया गया तथा कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से दमोह नाका जबलपुर स्थित मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल तथा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डुमना एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाये गये। पूरनलाल की एक किडनी मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल जबलपुर और दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती मरीज को प्रत्यारोपित की जायेगी। किडनी के अलावा परिजनों की सहमति से स्व. पूरनलाल के हाथ और पैरों से स्किन भी प्रत्यारोपण के लिये ली गई है।