BAN W vs ENG W: महिला T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया

Sun 06-Oct-2024,01:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

BAN W vs ENG W: महिला T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया
  • डेनियल व्याट हॉज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

  • हॉज ने इंग्लैंड के लिए 41 रनों का स्कोर बनाया।

Sharjah Emirate / Sharjah :

Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप छठे मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया। शारजाह में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एम, बौशियर और हॉज ने टीम शानदार शुरुआत दि। इंग्लैंड ने डेनियल व्याट हॉज की 41 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 118 रन का स्कोर बनाया। डेनियल व्याट-हॉज ने 40 गेंदों में 5 चौके लगाकर जबरदस्त पारी खेली, जबकि बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा अख्तर (2-32) और मोनी खातून (2-24) ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड के मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए​।

जवाब में, बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और जल्दी ही 17 रन के स्कोर में 2 विकेट पर पहुंच गई। सोभाना मोस्तारी ने 44 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई बड़ा योगदान नहीं मिल सका। इंग्लैंड की चार्ली डीन (2-22) और लिंसे स्मिथ (2-11) ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जिससे बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन के स्कोर पर रुक गई और 21 रनों से मैच हार गई​।