सलमान के बाद अब शाहरुख को भी मिली जान से मारने की धमकी, छत्तीसगढ़ के रायपुर से आया कॉल

Thu 07-Nov-2024,03:02 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

सलमान के बाद अब शाहरुख को भी मिली जान से मारने की धमकी, छत्तीसगढ़ के रायपुर से आया कॉल
Delhi / New Delhi :

Shah Rukh Khan death threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके करीबी दोस्त सलमान खान के बाद आई है, जिन्हें भी इसी महीने कई धमकियाँ मिल चुकी हैं। 6 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर एक कॉल आया, जिसमें "हिंदुस्तानी" नामक एक व्यक्ति ने शाहरुख से ₹50 लाख की मांग की और भुगतान न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इस नंबर के मालिक फैजान नाम के एक व्यक्ति को रायपुर, छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया​।

इस मामले में पुलिस अब यह जाँच कर रही है कि फैजान वास्तव में धमकी देने वाले व्यक्ति "हिंदुस्तानी" से जुड़ा है या नहीं, क्योंकि यह संभावना है कि किसी ने उसकी जानकारी का दुरुपयोग किया हो। इसके पहले भी शाहरुख को धमकियाँ मिल चुकी हैं, खासकर उनकी फिल्मों "पठान" और "जवान" की सफलता के बाद। इसी कारण से उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पहले ही Y+ स्तर पर बढ़ाया गया था​।

सलमान खान को भी हाल ही में एक कुख्यात गैंग से धमकियाँ मिल रही हैं। सलमान से इसी महीने कई बार संपर्क कर उनसे माफी मांगने या फिर बड़ी धनराशि देने की माँग की गई। इन घटनाओं के बाद सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और उनके मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है​।

फिल्म उद्योग में इन सितारों को मिल रही लगातार धमकियाँ उनकी सुरक्षा के प्रति गंभीर चिंताएँ बढ़ा रही हैं, और पुलिस सभी मामलों की गहनता से जाँच कर रही है ताकि इन सितारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।