योगी सरकार का बड़ा फैसला ! अब रसूलाबाद घाट नहीं रहेगा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
कुंभ से पहले प्रयागराज में योगी सरकार का बड़ा फैसला! अब रसूलाबाद घाट नहीं रहेगा।
प्रयागराज/ संगम नगरी प्रयागराज में आगामी महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार फुल मोड में तैयारी कर रही है। इसी के मद्देनजर, प्रयागराज में गंगा नदी किनारे स्थित प्राचीन रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है। यह अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम में पास हुए प्रस्ताव पर मेयर की मुहर के बाद घाट का नाम बदला गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है। इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर करने के लिए 1991 में हुई नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इसे महापौर गणेश केसरवानी ने अनुमोदित कर दिया है। महापौर ने अफसरों को निर्देश दिया है कि जल्द शिलापट्ट बनवाकर यहां स्थापित कराया जाए।
दरअसल, इसी घाट पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की अंत्येष्टि हुई थी और घाट पर उनके नाम का स्मारक भी लगाया गया है। मेयर ने सदन में पारित संकल्प के अनुसार रसूलाबाद घाट का नाम चंद्रशेखर आजाद घाट घोषित कर दिया है और जल्द ही शिलापट्ट लगवाकर इसका लोकार्पण कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रयागराज भ्रमण के दौरान कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया था। दशाश्वमेध घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद को रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश दिए थे।