बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आंदोलन का फैसला

Sat 07-Dec-2024,12:39 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आंदोलन का फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आंदोलन का फैसला
  • सकल हिंदू समाज की सुकाणू समिति का गठन, 6 बाइक रैलियां और एक भव्य मोर्चे का आयोजन।

Maharashtra / Nagpur :

नागपुर, 6 दिसंबर/ बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध, जैन और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, हत्याओं और उत्पीड़न के विरोध में सकल हिंदू समाज ने आंदोलन का ऐलान किया है। इस उद्देश्य से एक सुकाणू समिति का गठन किया गया है। आंदोलन के तहत 10 दिसंबर, को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नागपुर के छह अलग-अलग स्थानों से बाइक रैली निकाली जाएगी और एक भव्य मोर्चे का आयोजन किया जाएगा।

4 दिसंबर, को एम्प्रेस मॉल स्थित इस्कॉन मंदिर में सकल हिंदू समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय समिति के महंत भगीरथ महाराज ने की। इसमें रामचरण महाराज दुबे, राजे मुधो जी भोसले, कल्याणेश्वर मंदिर के गुणवंत पाटिल, सिंधी परिषद के घनश्यामदास कुकरेजा, रमेश मंत्री, मारवाड़ी समाज के अशोक अग्रवाल (गोयल), इस्कॉन नागपुर के प्रतिनिधि तन्मयदास प्रभु और डॉ. श्यामसुंदर शर्मा, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष रवी करोसिया, दत्ता शिर्के, गोल्डीसिंग तुली, चैताली खटी, अधिवक्ता पारिजात पांडे समेत कई प्रमुख सामाजिक और धार्मिक हस्तियां उपस्थित थीं।

डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस्कॉन और आर्ट ऑफ लिविंग संस्थाओं ने 1971 के अकाल के दौरान लाखों बांग्लादेशी नागरिकों को चार महीने तक भोजन कराया था। उसी इस्कॉन के चिन्मयदास प्रभु को बांग्लादेश पुलिस ने राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उनके वकील की हत्या कर दी गई ताकि उन्हें कानूनी मदद न मिल सके।

महंत भगीरथ महाराज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी हिंदुओं से जाति, पंथ, प्रांत और भाषा के भेदभाव को भुलाकर एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने "बटेंगे तो कटेंगे" मंत्र की याद दिलाई और आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

नागपुर में 6 बाइक रैलियां:

बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों, जैनों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 10 दिसंबर को 6 बाइक रैलियां और एक पैदल मोर्चा आयोजित होगा। ये बाइक रैलियां दोपहर 2 बजे नागपुर के विभिन्न स्थानों से शुरू होंगी।

मध्य नागपुर: बडकस चौक

पूर्व नागपुर: सतरंजीपुरा चौक

उत्तर नागपुर: कमाल टॉकीज चौक

पश्चिम नागपुर: छावनी चौक

दक्षिण-पश्चिम नागपुर: अजनी चौक

दक्षिण नागपुर: सक्करदरा चौक

मध्य और पूर्व नागपुर की रैलियां टेकड़ी गणेश मंदिर और मानस चौक पर मिलेंगी। उत्तर और पश्चिम नागपुर की रैलियां संविधान चौक पर, और दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम की रैलियां यशवंत स्टेडियम पर मिलेंगी। यहां से सभी लोग व्हेरायटी चौक तक पैदल मार्च करेंगे।

बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में सकल हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।