सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी ने किया गौशाला का निरीक्षण

Sat 07-Dec-2024,01:15 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी ने किया गौशाला का निरीक्षण
  • छोटे-छोटे गौवंश का विशेष ध्यान रखने हेतु दिया निर्देश।

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

प्रयागराज/ अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल ने जनपद कौशाम्बी में विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत म्योहर में स्थित अस्थायी गौशाला आश्रय स्थल का सामान्य निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा गौशाला का निरीक्षण कर मौजूद केयर टेकर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहां पर रहने वाले गौवंश के खाने के लिए चारा, भूसा, चोकर आदि पर्याप्त मात्रा में पाया गया। सभी गौवंश स्वस्थ दिखे।

सचिव ने कहा कि गौशाला में गौवंश को ठंड से बचाव के लिए प्लास्टिक से कवर करने की व्यवस्था है फिर भी गौशाला के केयर टेकर को यह निर्देश दिया गया है कि ठंड का मौसम है तो जो छोटे-छोटे गौवंश हैं उनका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए ताकि उनको किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला के केयर टेकर से अन्य जानकारियां भी ली। निरीक्षण के दौरान सचिव को गौशाला में गौवंश को घूमने-टहलने के लिए पर्याप्त स्थान, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था अच्छी स्थिति में मिली। इसके साथ ही उनके द्वारा गौशाला के केयर टेकर को कुछ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि गौवंश को गौशाला में रखने में कोई कठिनाई महसूस न हो।

डॉ. नरेन्द्र दिवाकर, पीएलवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी