Historysheeter Murder Case: गांव में सन्नाटा, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अरशद उर्फ सैफी की निर्मम हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है, भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रित रहे।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
Uttar Pradesh/संदीपन घाट थाने के महगांव में हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अरशद उर्फ सैफी की निर्मम हत्या के बाद दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। पूरे क्षेत्र में पुलिस का पहरा कड़ा कर दिया गया है, और पुलिस जवानों की आवाजाही से ही यह सन्नाटा टूट रहा है। वहीं, मृतक सैफी के घर में मातम पसरा हुआ है, जहां से लगातार रोने की आवाजें आ रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के घरों को सुरक्षा घेरे में ले लिया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
कैसे हुई हत्या?
महगांव निवासी मोहम्मद अरशद उर्फ सैफी (35) पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अली उर्फ बन्ने मुंबई में सिलाई का काम करता था। वह पंद्रह दिन पहले ही गांव लौटा था। सोमवार सुबह गांव में सरकारी हैंडपंप पर सबमर्सिबल डालने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद सैफी के दोस्त अनिल रैदास और शंकर लाल मौर्य के बीच था। जब सैफी को इस बारे में पता चला, तो वह मौके पर पहुंचकर अपने दोस्त अनिल का पक्ष लेने लगा।
सैफी का विरोध करना प्रदीप कुशवाहा और उसके परिवार के लोगों को नागवार गुजरा। देखते ही देखते प्रदीप और उसके करीब दर्जन भर परिजनों ने सैफी पर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल होकर सैफी जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी हमलावर रुके नहीं और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा था, इसलिए प्रशासन ने फौरन सख्त कदम उठाए। एडीजी प्रयागराज भानु भाष्कर, डीएम मधुसूदन हुल्गी, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी सुरक्षा बल, पीएसी और एसओजी की टीमों को तैनात कर दिया।
सोमवार शाम ही गमगीन माहौल में सैफी के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मंगलवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा, सिर्फ पुलिस जवानों के बूटों की आवाजें ही गलियों में सुनाई दे रही थीं।
24 घंटे में सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद सैफी की मां अफरोज जहां की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर सभी छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रदीप कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा और राजेंद्र कुशवाहा शामिल हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी मलाक मोहिउद्दीनपुर ग्रीन सिटी के पास से फरार होने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। बाद में सभी का न्यायालय में चालान कर दिया गया।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल, पल्टा, लोहे की रॉड और टूटा हुआ डंडा बरामद कर लिया है।
गांव में अब भी तनाव, आरोपियों के घरों पर पुलिस का पहरा
सैफी की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं और आरोपियों के घरों पर कड़ा पहरा लगा दिया गया है। पूरे गांव में पुलिस चहलकदमी कर रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।