Delhi Airport Terminal Change: T2 से उड़ानें अब T1 और T3 से होंगी संचालित

Mon 14-Apr-2025,02:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Delhi Airport Terminal Change: T2 से उड़ानें अब T1 और T3 से होंगी संचालित Delhi Airport Terminal Change
  • 15 अप्रैल 2025 से दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 बंद रहेगा और सभी उड़ानें टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से संचालित होंगी।

  • इंडिगो ने अपनी सभी T2 उड़ानों को T1 और T3 पर शिफ्ट करने की घोषणा की है, यह परिवर्तन 4-6 महीने तक लागू रहेगा।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर 15 अप्रैल 2025 से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने घोषणा की है कि टर्मिनल 2 (T2) से संचालित सभी उड़ानों को अब टर्मिनल 1 (T1) और टर्मिनल 3 (T3) पर स्थानांतरित किया जा रहा है। यह बदलाव रनवे के मरम्मत कार्य और T2 के अपग्रेडेशन के चलते किया जा रहा है। इस दौरान टर्मिनल 2 पूरी तरह से बंद रहेगा।

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने इस बदलाव को लेकर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इंडिगो ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 से उसकी सभी उड़ानें जो पहले T2 से संचालित होती थीं, अब T1 और T3 से उड़ान भरेंगी और वहीं उतरेंगी। यह परिवर्तन चार से छह महीने तक लागू रह सकता है।

इस बदलाव का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना और भविष्य में बेहतर संचालन सुनिश्चित करना है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उड़ान से पहले टर्मिनल की जानकारी एयरलाइन की वेबसाइट या टिकट पर जरूर चेक करें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। 

Read Also: Sahkar Taxi: The government is going to launch the Sahkar Taxi service

https://www.agcnnnews.com/Tech--Auto-Tech-Story--Policy-Sahkar-taxi-the-government-is-going-to-launch-the-sahkar-taxi-service-990