डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित कर किया खंडित

Sat 22-Mar-2025,09:32 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित कर किया खंडित Ambedkar Statue Vandalized in Lakhimpur: Tension Rises as Locals Demand Action
  • अंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमा को तोड़ने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

  • दलित समाज और भीम आर्मी ने घटना का विरोध जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur/लखीमपुर खीरी. ग्रामपंचायत कोढ़ैया के गोराहिया पुरवा में अंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमा को बेहजम निवासी बरकत अली पुत्र अनवर अली ने शाम 5 बजकर 40 मिनट पर प्रतिमा को खंडित कर दिया. ग्रामीणों ने प्रतिमा को खंडित करते समय ही अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर अपराधी ने ग्रामवासियों के हाथापाई करने लगा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने उसको घेर लिया और पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधी को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया और अम्बेडकर पार्क के अध्यक्ष सोहन लाल पुत्र मुन्नू लाल कमेटी सहित ने लीलाकुंआ चौकी पर तहरीर दर्ज करा अपराधी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया. फरधान थाना प्रभारी दया शंकर द्विवेदी ने आश्वाशन देते हुए कहा कि अपराधी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात तक खंडित प्रतिमा की मरम्मत करने की जद्दोजेहद में लगे रहे. साथ पुलिस कर्मी भी मौके पर बने रहे ताकि कोई विवाद न होने पाए. प्रतिमा की मरम्मत करने आए मूर्तिकार ने रात होने की वजह से प्रतिमा की मरम्मत ठीक से नहीं कर सका.

प्रतिमा के खंडित होने से दलित समाज के साथ साथ क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है. भीम आर्मी के सदस्यों ने भी इस घटना का विरोध दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है. कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. देखना होगा कि अपराधी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है. आंबेडकर पार्क समिती के अध्यक्ष सोहन लाल ने कहा कि हमारे महापुरुषों का अपमान करने वालों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.