Hazaribagh/झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद हल्की हाथापाई और पथराव की घटनाएं सामने आईं। घटना झंडा चौक इलाके में हुई, जब जुलूस में बज रहे कुछ गानों पर एक समूह ने आपत्ति जताई। इसके चलते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और कुछ ही देर में माहौल गरम हो गया। हालात को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को बिगड़ने से रोक लिया।
घटना के दौरान माहौल शांत करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। विवाद के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि सरकार पहले से ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क थी। उन्होंने कहा, "कोई भी नफरती साजिश सफल नहीं होगी। प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।"
इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई। झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्या कुमार ने इसे बीजेपी की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी सत्ता में नहीं होती, वहां इस तरह की घटनाएं होती हैं। वहीं, हजारीबाग से बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को पहले से ही ऐसी आशंका थी, फिर भी पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि हिन्दू जुलूसों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फिलहाल, हजारीबाग में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।