नोएडा में विदेशी फंडिंग से पोर्न साइट संचालित करने वाले दंपती का खुलासा

Sun 30-Mar-2025,08:59 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नोएडा में विदेशी फंडिंग से पोर्न साइट संचालित करने वाले दंपती का खुलासा
  • नोएडा पुलिस अब सेक्टर में किराएदारों के सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर रही है। डीसीपी ने एओए और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से सत्यापन कराने की अपील की है। इससे पहले भी नोएडा में पोर्न से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 2024 में एक म्यूजिक टीचर और 2022 में अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ नोएडा के सेक्टर 105 स्थित कोठी सी-234 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव को विदेशी फंडिंग से पोर्न साइट के लिए कंटेंट उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद नोएडा पुलिस भी सक्रिय हो गई है। डीसीपी रामबदन सिंह ने शनिवार को टीम के साथ मामले की जांच की।

दंपती पिछले पांच-छह वर्षों से इस कोठी में किराए पर रह रहा था। उन्होंने आसपास के लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखा, जिससे उनकी गतिविधियों का पता नहीं चल सका। ईडी की जांच में सामने आया कि वे साइप्रस स्थित टेक्नियस लिमिटेड कंपनी से जुड़े थे और पोर्न वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर रहे थे।

जांच के दौरान ईडी को 15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग का पता चला। उज्जवल रूस में भी इसी तरह का गिरोह संचालित कर चुका था और भारत लौटकर अपनी पत्नी के साथ यह गोरखधंधा शुरू किया। वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मॉडलिंग के नाम पर युवतियों को आकर्षित कर पोर्न इंडस्ट्री में शामिल करने का लालच देते थे।

फ्लैट में एक वेबकैम स्टूडियो मिला, जहां से पोर्न सामग्री प्रसारित की जाती थी। मॉडल्स को आधे, कम या पूरी अश्लीलता के आधार पर अलग-अलग पैकेज दिए जाते थे, जिसमें 75% रकम दंपती के पास और 25% मॉडल को मिलती थी। ईडी को नीदरलैंड स्थित एक बैंक खाते की भी जानकारी मिली, जिसमें सात करोड़ रुपये जमा किए गए थे और जिसे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के जरिए भारत में निकाला गया।

नोएडा पुलिस अब सेक्टर में किराएदारों के सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर रही है। डीसीपी ने एओए और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से सत्यापन कराने की अपील की है। इससे पहले भी नोएडा में पोर्न से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 2024 में एक म्यूजिक टीचर और 2022 में अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।

watch also:

Noida Porn Racket | Foreign Funding and Cyber Crime Exposed | ED Investigation | Noida Crime News

https://www.youtube.com/watch?v=mkuApOSzmL4