विश्व पोप फ्रांसिस की समाज के प्रति सेवा को हमेशा याद रखेगा: प्रधानमंत्री
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर राष्ट्रपति द्वारा पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करने की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व हमेशा पोप फ्रांसिस की समाज सेवा को याद रखेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जी के संदेश को साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने भारत की जनता की ओर से परम पावन पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि विश्व हमेशा पोप फ्रांसिस द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद रखेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पोप फ्रांसिस की सेवा भावना और मानवता के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विश्व समुदाय को भी उनके योगदान की सराहना करने का संदेश दिया।