नए साल में झुग्गीवासियों को मिलेगा नया घर, PM मोदी करेंगे फ्लैट की चाबियों का वितरण

Tue 31-Dec-2024,11:49 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नए साल में झुग्गीवासियों को मिलेगा नया घर, PM मोदी करेंगे फ्लैट की चाबियों का वितरण
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को सौंपेंगे 1,645 नए फ्लैट की चाबियां।

  • “जहां झुग्गी, वहीं मकान” योजना के तहत तैयार हुए सभिमान फ्लैट्स।

  • झुग्गीवासियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव।

Delhi / New Delhi :

PM Modi New Year Gift 2025, नई दिल्ली/ नए साल 2024 की शुरुआत दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नए फ्लैट्स की चाबियां सौंपेंगे। इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य झुग्गीवासियों को बेहतर आवास और जीवन स्तर प्रदान करना है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा “जहां झुग्गी, वहीं मकान” योजना के तहत अशोक विहार में 1,645 सभिमान फ्लैट्स बनाए गए हैं। ये फ्लैट्स आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं और झुग्गी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और पक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाए गए हैं।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने झुग्गीवासियों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने का वादा किया था। यह पहल न केवल उनकी जीवनशैली में सुधार लाएगी, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में भी मदद करेगी।

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत अतिरिक्त दो करोड़ मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 30 दिसंबर तक 3.33 करोड़ मकानों का लक्ष्य दिया गया, जिनमें से 3.22 करोड़ मकानों को स्वीकृति मिल चुकी है और 2.68 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं।

अशोक विहार में बनाए गए ये फ्लैट झुग्गीवासियों के लिए नए सपने और उम्मीदें लेकर आएंगे। इस पहल के माध्यम से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित घर मिलेंगे, जिससे उनका जीवनस्तर सुधरेगा।