जयपुर में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची

Wed 01-Jan-2025,12:02 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जयपुर में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची Jaipur Gas Leakage
  • रोड नंबर 18 पर स्थित अजमेरा गैस फिलिंग प्लांट में टैंक का वॉल्व टूटने से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लीक हो गई, जिससे इलाके में बर्फ जैसी सफेद चादर फैल गई और हड़कंप मच गया।

  • सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि वॉल्व टूटने के कारण गैस फैलने लगी, लेकिन समय पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

  • गैस रिसाव से प्लांट के आसपास अफरा-तफरी मच गई। इमारतों और वाहनों पर बर्फ जैसी परत जम गई। 

Rajasthan / Jaipur :

जयपुर/ राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया (वीकेआई) में मंगलवार शाम एक गैस फिलिंग प्लांट से गैस रिसाव की घटना सामने आई। रोड नंबर 18 पर स्थित अजमेरा गैस फिलिंग प्लांट में टैंक का वॉल्व टूटने से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लीक हो गई, जिससे इलाके में बर्फ जैसी सफेद चादर फैल गई और हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वीकेआई थाना पुलिस, सिविल डिफेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि वॉल्व टूटने के कारण गैस फैलने लगी, लेकिन समय पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

गैस रिसाव से प्लांट के आसपास अफरा-तफरी मच गई। इमारतों और वाहनों पर बर्फ जैसी परत जम गई। हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। दमकल कर्मियों और सिविल डिफेंस की टीम ने वॉल्व को बंद कर रिसाव को रोक दिया। मौके पर एम्बुलेंस भी तैनात की गई थी ताकि आपात स्थिति में मदद की जा सके।

स्थानीय प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने गैस प्लांट और औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।